अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के निर्देश पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के तहत बसंतपुर पंचायत भवन परिसर में एक दिवसीय टीबी बीमारी की जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया । स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण भगत ने फीता काटकर किया । स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा 59 मरीजों का बलगम लिया गया जिसका जांच कर टीबी का इलाज किया जाएगा । शिविर में कुल 135 मरीजों का जांच कर दवा देकर आवश्यक परामर्श दिया गया । मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में यक्ष्मा (टीबी) बीमारियों के रोकथाम के लिए मरीजों को दवा दी गई । इस शिविर में बसंतपुर पंचायत के विभिन्न गांवों से आए सात टीबी चेम्पियन को शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । वही डॉ ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा टीबी बीमारी की जांच और इलाज बिल्कुल निशुल्क है । उन्होंने डॉट्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पद्धति से टीबी का इलाज पूरी तरह से संभव है । उन्होंने कहा कि जागरूक होना और समय से पूरी दवाई लेने से यह बीमारी बिल्कुल ठीक हो जाती है। सरकार मरीजो के लिए पूरी व्यवस्था किया है । निःशुल्क जांच , दवा सहित प्रतिमाह पांच सौ रुपये मरीजो को दिया जाता है । स्वास्थ शिविर में टीबी बीमारी का इलाज के साथ शरीर स्वस्थ कैसे रहेगा उसकी भी विशेष जानकारी दी गई । मौके पर डॉ मुकेश मंडल , एमपीडब्ल्यू प्रभात दास , ए एन एम अनिता मुर्मू , राजकुमार ठाकुर , बिनोद टुडू , जोगेश प्रसाद , नागेश प्रसाद , सुशांत दुबे सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।
