Search

February 8, 2025 6:24 am

फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में गोपीकांदर टीम ने मालदा को हराया

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): आदिवासी युवा क्लब द्वारा पाडेरकोला मैदान में आयोजित फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में गोपीकांदर टीम ने मालदा को एक गोल से हराया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो नेता विकास साहा, पंचायत के मुखिया अंथोनी सोरेन व ग्राम प्रधान जिसु हांसदा के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया । फाइनल खेल प्रारम्भ होने के पूर्व अतिथियों का आदिवासी परम्परा अनुरूप भव्य रूप से स्वागत किया गया। जहां फुटबॉल को किक मारकर शुरुवात की गई। फाइनल में पहुंचे दोनों टीम के बीच जमकर मुकाबला हुआ। जिसमें एफसी गोपीकांदर ने पेनल्टी शूट से जीत दर्ज किया ।झामुमो नेता ने सेकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ निश्चय है ।सरकार के द्वारा खेल मैदान को दुरुस्त , चेंजिंग रूम का निर्माण ,समय समय पर खिलाड़ियो को पोशाक,जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर हर वर्ष खेल आयोजित की जा रही है। खेल की विकास व खिलाड़ियो को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं धरातल में लाई है। जिससे की राज्य के खिलाड़ी अच्छे मुकाम तक पहुंच सकें। इसके अच्छे परिणाम भी देखने को भी मिल रहे है । सूबे के खिलाड़ी अपने हुनर के बल पर पदक हासिल कर रहे है व राज्य का नाम रौशन कर रहे है। उन्होंने खेल को एकता का प्रतीक बताते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुनील हांसदा, सचिव मनवेल हांसदा, कोषाध्यक्ष राम हांसदा, बाजो हेंब्रम,किरानी सोरेन, तेरेसा मरांडी व सभी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर