Search

February 10, 2025 9:47 am

सौतेला व्यवहार न कर हमारी मांगों को माने सरकार, झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के डाकबंगला परिसर में शनिवार को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ की बैठक बिबियाना टुडू की अध्यक्षता में की गई. बैठक में मुख्य रूप से संघ के राज्य उपाध्यक्ष सह प्रभारी भुण्डा बास्की उपस्थित रहे. बैठक में ऑल इंडिया स्किम वर्कर फेडरेशन सम्बद्ध ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिंलिग ट्रेंड यूनियन की राष्ट्रीय सम्मेलन की 24 व 26 फरवरी 2025 दिल्ली में सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष सह प्रभारी भुण्डा बास्की ने कहा कि झारखंड की नई सरकार से रसोइया के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करने की मांग की जाएगी और अभी तक का बकाया मानदेय एवं कैबिनेट में लिए गए फैसले को लागू करने की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत में बाल विकास परियोजना का शुरुआत करने का 50 वर्ष पूरा होने वाला है, लेकिन आज तक इस परियोजना में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका को सरकारी कर्मचारी का मान्यता नहीं दिया और ना ही न्यूनतम मजदूरी भुगतान किया. उसी तर्ज पर झारखंड सहित पूरे देश में विभिन्न प्रकार का योजना चलाया जा रहा है, और इसको धरातल पर लागू करने के लिए रसोइया, संयोजिका, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, पोषण सखी, जीविका कैडर, बैंक सखी आदि बहाल कर, महिलाओं से मुफ्त में काम लिया जा रहा है. देश का सबसे बड़ा काम चुनाव है. “भारत चुनाव आयोग” अब इन्हीं महिलाओं साथियों पर निर्भर है, लेकिन आज तक न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपये प्रति माह मानदेय भुगतान नही की जा रहीं है, और ना ही सरकारी कर्मचारी का मान्यता देने के लिए तैयार है. इसी लिए तमाम रसोइयों से अपील है कि 100 रुपये देकर वार्षिक सदस्यता बने. और सम्मेलन को सफल करने के लिए सहयोग दें. साथ ही 24 फरवरी 2025 को ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली चलकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करें. मौके पर लुचिता मरांडी, फलोरा सोरेन, मीना देवी, शिवानी देवी, तौहिदा खातुन, ललिता देवी, पोलिना मुर्मू, मेरीलीना मुर्मू, रानी किस्कू, सुशांति हेम्ब्रम, आशा माल सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर