पाकुड़ में रामनवमी का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। अखाड़े के दौरान आधे दर्जन अखाड़ा खिलाड़ी आंशिक रूप से घायल हुए थे । विभिन्न क्षेत्रों में निकली शोभायात्राओं में राम भक्तों ने लाठियां, तलवार समेत कई पारंपरिक हथियार से हैरतअंगेज करतब दिखाए। वहीं करतब दिखाते समय कुछ राम भक्त घायल हो गए इस दौरान अखाड़े के साथ चल रही मेडिकल यूनिट ने हल्के फुल्के आंशिक रूप से छोटी अखाड़ा खिलाड़ियों का इलाज कर दिया वही मेजर घायल हुए राम भक्तों को एंबुलेंस द्वारा उसे सदर अस्पताल भेजा गया । आधे दर्जन राम भक्त राम नवमी में कला का प्रदर्शन करते हुए घायल हो गए थे।
Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद
