Search

March 17, 2025 10:12 am

माघी पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी: सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सिदपुर गर्मकुंड और गंगाघाट पर किया पवित्र स्नान।

पाकुड़िया :- पवित्र माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को पाकुड़िया सहित फुलझिंझरी, खक्सा, बड़ासिंहपुर, गणपुरा, हरिपुर,मोंगलाबान्ध आदि दर्जनों गाँवो के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सपरिवार स्थानीय सिदपुर गर्मकुंड, तिरपितिया नदी एवं जंगीपुर, बहरमपुर,रघुनाथ गंज , बनारस , महाकुंभ आदि गंगाघाटो पर पहुँच कर आस्था की डुबकी लगायी और पवित्र स्नान कर पूजा अर्चना किया । इस अवसर पर स्नान के बाद श्रद्धालुओ ने पाकुड़िया शिवालय सहित विभिन्न मंदिरो में फूल बेलपत्र, प्रसाद आदि नैवेध अर्पित कर इष्ट देवी देवताओं की पूजा आराधना की । श्रद्धालुगण शनिवार की देर रात से ही रिजर्व बस,कार,बोलेरो आदि वाहनों से गंगाघाट और तीर्थथस्थलो के लिए रवाना हो गये थे । इस मौक़े पर सिदपुर गर्मकुंड में सैकड़ों आदिवासी सफाहोड़ श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगायी और सामूहिक पूजा किया । इस दौरान धर्मगुरुओं की अगुवाई में सफाहोड़ श्रद्धालुओं द्वारा अखाड़ा लगाया गया जहां अस्थाई मांझी थान एवं जाहेरथान बनाकर वहां गंगा मैया , भगवान श्रीराम , देवाधिदेव शिव , पार्वती माता , सहित अन्य देवी देवताओं की घंटों पूजा आराधना की गई । इस दौरान वहां भक्तों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर