अमर भगत
अमड़ापाड़ा प्रखंड परिसर के सभागार भवन में फाइलेरिया संबंधित दवा खाने के लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीएम पाकुड़, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी अमड़ापाड़ा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीएचसी प्रभारी ने प्रखंड क्षेत्र के धर्म गुरुओं के साथ मिलकर जागरूकता को बढ़ावा दिया। बैठक में सभी को फाइलेरिया से होने वाली बीमारी के बारे में विस्तार से बताया गया। फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जो मच्छरों के काटने से फैलती है। इस बीमारी के लक्षणों में हाथीपाँव, शरीर में सूजन, और अन्य गंभीर समस्याएं शामिल हैं। बैठक में जागरूकता फैलाते हुए सभी को दवा खाने के लिए अपील की गई। फाइलेरिया की रोकथाम के लिए दवा खाना बहुत जरूरी है। यह दवा मच्छरों के काटने से फैलने वाले कृमि को खत्म करने में मदद करती है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों में फाइलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित करना था।
