इकबाल हुसैन
पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत पाकुड़िया से महेशपुर मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे सलगापाड़ा डैम में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक और वनभोज का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधानसभा के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुईं। समीक्षा बैठक में वर्ष 2024 में संपन्न महेशपुर विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकताओं को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं साथ ही आने वाले पर्व मकर संक्रांति व सोहराय को लेकर भी अग्रिम बधाई दिया और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कार्यकताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से मिलकर पार्टी की विचारधारा एवं झारखंड सरकार में किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, केंद्रीय समिति देवीलाल हांसदा ,प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, युवा अध्यक्ष मुनीराम मरांडी, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, सचिव मोइनुद्दीन अंसारी सहित अन्य वरिष्ठ झामुमो नेताओं ने सभी कार्यकताओं को नव वर्ष एवं आने वाले पर्व सोहराय व मकर संक्रांति की अग्रिम की शुभकामनाएं दीं। बैठक के बाद आयोजित वनभोज में युवा नेत्री उपासना मरांडी ने अपने हाथों से कार्यकताओं को भोजन परोसा और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।इस बैठक में झामुमो के कई प्रमुख नेताओं और कार्यकताओं ने भाग लिया, जिनमें अशोक भगत, विश्वजीत दास, गोपाल भगत, अकबर अली, नेजाम अंसारी,बनीज अंसारी, सूरज दास, हारून रशीद, सुहागिन मुर्मू, छोटू भगत, सगाराम सोरेन, सनातन हेंब्रम,कुबराज मरांडी एवं पाकुड़िया अंतर्गत विभिन्न पंचायत के मुखिया सहित अन्य महेशपुर विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता व नेता सम्मिलित थे।
