Search

April 21, 2025 10:16 pm

क्रशर प्लांट में युवक की मौत मामले में मृतक की मां ने हाईवा चालक के खिलाफ करवाया मामला दर्ज।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के अमलागाछी गांव स्थित क्रशर प्लांट में ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत मामले में मृतक के मां ने थाने में आवेदन देकर हाईवा चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अमलागाछी गांव स्थित जेआरएल क्रशर के समीप बीते 17 मार्च की रात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले ट्रक खलासी अब्दुल बारी की मौत हाईवा के बीच में फंसकर कुचलने से हुई है. इसे लेकर मृतक की मां मानुवारा बेबा ने आवेदन देकर हाईवा संख्या जेएच 16 जी 5148 के चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने तथा धक्का मारने एवं मौत हो जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर