प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)समावेशी शिक्षा के तहत शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र लिट्टीपाड़ा में दिव्यांग एवं सामान्य बच्चों के लिए वातावरण निर्माण एनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीपीओ आतिश भट्टाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ मुख्य धारा में जोड़ने के लिए चित्रकला, क्विज, गायन नृत्य,आर्ट एंड क्राफ्ट,निबंध,रंगोली जैसे कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया।मौके पर बीआरपी धीरेन साहा ,कामदेव मंडल, रिसोर्स शिक्षक रोसा सोरेन, सुबोध कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थिति थे।
