Search

February 10, 2025 8:56 am

दुर्गा महोत्सव 2024 के अवसर पर भाजपा पाकुड़ जिला की पहल।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से की गई मुलाकात

राजकुमार भगत

भाजपा पाकुड़ जिला के जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दुर्गा महोत्सव 2024 क्रम में श्रद्धालुओं के सुविधार्थ पाकुड़ नगर मार्ग पर बड़े वाहनों के परिचालन बंद रखने (No Entry) एवं विभिन्न परिस्थितियों के मद्देनजर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़ को सौंपा। इसके साथ ही पाकुड़ नगर के ट्राफिक एवं विभिन्न वाहनों के गति नियंत्रण के प्रति भी अनुमंडल पदाधिकारी का ध्यानाकृष्ट करते हुए शीघ्र उचित समाधान का आश्वासन प्राप्त किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, पूर्व नगर अध्यक्ष भास्कर पांडेय एवं पंकज साहा एवं जिला मीडिया प्रभारी बिक्रम कुमार मिश्रा के अलावे अन्य सम्मानित कार्यकर्ता साथ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर