पाकुड़िया प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ प्रभार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप शील के अध्यक्षता में बुधवार को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित किया। बैठक में ईकेवाईसी, राशन वितरण सहित अन्य विषयों पर कई प्रकार के जानकारी एवं निर्देश दिया गया। बैठक में जुड़े हुए सभी डीलरों को निर्देश दिया गया कि 21 से 27 मार्च तक गांव के टोला में कैंप लगाकर राशन लाभार्थियों का शत प्रतिशत ईकेवाईसी करने का निर्देश दिया। साथ ही मृत लाभार्थियों व जिस लाभार्थी का फिंगर नहीं ले रहा है ईकेवाईसी में उन सभी का कारण के साथ नाम मांगा गया। एवं बताया कि 31 मार्च तक सभी का ईकेवाईसी कर लेना है। साथ ही साथ मौके पर दाल, चावल गेहूं का वितरण व ए वाय, ग्रीन, लाल कार्ड सहित अन्य विषयों पर जानकारी प्राप्त किया। एमओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की प्रत्येक डीलर जीस महीना का आवंटन डीलरों को प्राप्त हुआ है उसी महीना सभी कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराना है।किसी भी प्रकार का कटौती या देरी से वितरण का शिकायत आता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न जैन प्रणाली के दुकानदार ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े हुए थे।
