55 लाख की लागत से बनेगी सड़क।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने बुधवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुंजबोना से सकला तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर फीता काटकर किया गया। सड़क की लंबाई कुल 1.6 किलोमीटर है।जिसका प्राक्कलित राशि पचपन लाख है। इस मौके विधायक हेमलाल मुर्मू ने लोगो को संबधित करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण को लेकर लोगो का काफी पहले से मांग था। हेमंत सरकार लोगो की समस्या के प्रति काफी गंभीर है। जनता के समस्या को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है।मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की,रंजन साहा,करमाटांड़ मुखिया प्रतिनिधि नरेन नादो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।