Search

March 27, 2025 5:16 am

यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की और से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, महेशपुर ने पाकुड़ को 24 रनों से हराया।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के रोलाग्राम- बलियापतरा खेल मैदान में शनिवार को यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी विकर्ण कुमार, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, रोलाग्राम मुखिया नरेश मुर्मू व तेलियापोखर मुखिया मरियम मरांडी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व बल्ला मारकर किया. टूर्नामेंट में कई टीम भाग ली है. प्रथम दिन महेशपुर बनाम पाकुड़ की टीम के बीच रोमांचक खेल हुआ. जिसमे महेशपुर के टीम ने 10 ओवर में 125 रन बनाकर 126 रन का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए पाकुड़ के टीम ने 10 ओवर में 102 रन ही बना पाया. जहां टूर्नामेंट का पहला मैच 24 रनों से महेशपुर की टीम ने जीत हासिल कर ली. क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के रोहित यादव, वेद प्रकाश, बिरजू मंडल, मुबारक करीम, विजय सहित अन्य जुटे हैं.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर