Search

February 14, 2025 10:47 am

मनरेगा सप्ताह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए कई अधिकारियों और कर्मियों को किया गया सम्मानित।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड में 2 फरवरी 2025 से मनरेगा दिवस के उपलक्ष्य में प्रखंड सभागार में मनरेगा सप्ताह मनाया जा रहा है। मनरेगा सप्ताह अंतर्गत मंगलवार को महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव एवं पंचायत जनप्रतिनिधि,रोजगार सेवक एवं कनीक अभियंता को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया ।जिसमे ग्राम रोजगार सेवक मो. मोसिबुल हक को असकन्धा वित्तीय वर्ष 2024-25 में श्रम बजट के अनुसार मानव दिवस सृजित करने एवं काम की मांग को बढ़ावा देने हेतु प्रशस्ति दिया गया।श्री मनोज कुमार माल ,बाबुदाहा अभिलेखों का संधारण हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया।पथरिया पंचायत ग्राम रोजगार सेवक मो० असगल आलम को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मानव दिवस सृजित करने एवं प्रखंड स्तर पर सबसे ज्यादा 100 दिन वाले मजदूरों का कार्य देने के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र दिया गया। ग्राम रोजगार सेवक अंजुआरा खातून को कनीझारा पंचायत में सबसे अत्याधिक दीदी बाड़ी स्वीकृत करने के कारण प्रशस्ति पत्र दिया गया।कांरिया अभियंता रंजीत मंडल कनीय अभियंता को वित्तीय वर्ष 2021-22 से पूर्व की योजनाओं को पूर्ण करने हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस मौके पर बीपीओ रिजवान फारूकी, बीपीआरओ प्रशंजित मंडल ,संजय मुर्मू ,कलीमुद्दीन अंसारी ,समसुद्दीन शेख,नीरज कुमार समेत दर्जनों प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर