राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने सदानंद यादव उर्फ भूटन यादव
इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के अम्बेडकर चौक के समीप राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड कार्यालय में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष सदानंद यादव उर्फ भूटन यादव के अध्यक्षता में सदस्यता अभियान सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सह मंत्री प्रतिनिधि महावीर प्रसाद मड़ैया एवं जिला महिला मोर्चा प्रकोष्ठ दीपा टुडू एवं वरिष्ट नेता शिक्षानंद मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे । वही इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद मड़ैया ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को पार्टी में शामिल करना है साथ ही महेशपुर प्रखंड में नव निर्वाचित सदस्य को सम्मानित किया गया । वही महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सदानंद यादव उर्फ भूटन यादव बने तो प्रखंड सचिव समीम अंसारी को बनाया गया जबकि प्रखंड उपाध्यक्ष रामजी यादव को बनाया गया । इस मौके पर रुबेल यादव ,राजेश सिंह , रूदल यादव ,दुर्गा यादव ,रहमान शेख, विनय मरांडी,नारायण भंडारी ,रवि रविदास,साबुल शेख,लखेंद्र रविदास ,गौतम राय,पिंटू उपाधाय,जीवन शेख,देवू यादव, लालन यादव समेत सैकड़ों राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।
