अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पाकुड़िया महेशपुर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर सलगापाड़ा के पास मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर गिर जाने से पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पत्थरडांगा गांव के 36 वर्षीय संतोष राय और 40 वर्षीय संजय राय गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को घायल अवस्था में देख कर आस पास के ग्रामीणों ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाया । दोनों घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया लाया गया । जिसे देखते हुए डॉ गंगा शंकर साह ने उसका प्राथमिक उपचार किया । डॉ ने बताया कि माथे में गंभीर चोट की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । दोनों को चेहरे पर ज्यादा चोट आई है । परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों अपने मोटरसाइकिल से महेशपुर से पाकुड़िया की ओर मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे । इसी क्रम में मोटरसाइकिल असंतुलित होने की वजह से वे सड़क पर गिरकर घायल हो गए ।