सतनाम सिंह
पाकुड़: राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ परिसदन में आयोजित जनता दरबार में आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। जनता दरबार में पाकुड़, पाकुड़िया, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने खासकर पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हो रही परेशानियों को सांसद के सामने रखा।सांसद ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द पूरा करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों को हटाकर नए टेंडर जारी किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सांसद ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पाकुड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।सांसद ने चांदपुर नहर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की समस्या को भी गंभीरता से लिया और कहा कि वह इस मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, “जनता दरबार में बैठने का उद्देश्य उन लोगों की समस्याओं को सुनना है, जो अपनी बात मुझ तक पहुंचाने में असमर्थ रहते हैं। उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है।सांसद विजय हांसदा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।