यासिर अराफ़ात
        Also Read: नगरपालिका प्रशासक ने लिया टीन बंगला छठ घाट का जायजा, बोले— समय से पहले पूरा होगा साफ-सफाई का कार्य।
    
पाकुड़ : सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय में इन दिनों म्यूटेशन को लेकर म्यूटेशन करवाने वालों को वेबसाइट नहीं खुलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही जानकारी के अनुसार पिछले 6 महीने से वेबसाइट नहीं खुल रहा है जिसके लिए पाकुड़ विधायक निसात आलम ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से जानकारी भी दी थी तथा वेबसाइट खुलवाने की बात कही थी. पिछले 6 महीने के दौरान सिर्फ जनवरी महीने में दो दिन के लिए वेबसाइट खुला,बाकी अभी तक वेबसाइट नहीं खुल रहा है,जिसके कारण म्यूटेशन करने वालों को काफी समस्या हो रही है. सदर प्रखंड के लोगों के हित के लिए जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है.
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


