एस भगत
अधिकारी के गैर मौजूदगी में
भवन विभाग द्वारा इन दिनों नारकोटिक्स भवन निर्माण कराया जा रहा है । जिसकी लागत करीब लाखों में है। बिल्डिंग निर्माण कार्य जैसे तैसे किया जा रहा है। कार्य स्थल पर बिना बोर्ड लगाए कार्य को किया जा रहा है । कार्य स्थल पर काम कि शुरुआत से पहले बोर्ड लगा कार्य होने चाहिए थे ताकि आम नागरिकों को इस निर्माण कार्य संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके जिस पर योजना शुरुआत की तिथि के साथ साथ कितने दिनों पुरा करना होता है साथ ही संबंधित प्राक्लन राशि,संवेदक नाम समेत अन्य की जानकारी लोगों को मिल सके । लेबर मिस्त्री द्वारा जैसे तैसे कार्य पुरा किया जा रहा । ढलाई के समय इंजीनियर ,संवेदक कभी कभार ही नजर आते हैं।