Search

March 27, 2025 6:36 am

कनाडा से इलाज के लिए पाकुड़ पहुंची एनआरआई महिला, चीनी पद्धति से इलाज में दिख रहा सुधार।

एस भगत

एनआरआई महिला अपने बच्चे के इलाज के लिए भारत पहुंची ।
बच्चे की मां तहसीन ने बताया कि फिलहाल कनाडा में रहती है
बच्चे का इलाज कनाडा में चल रहा था लेकिन कोई इंप्रूवमेंट नहीं दिखा तुमको परेशान हो फिर और एक दिन फेसबुक व युटुब के माध्यम से डॉक्टर अशोक कुमार शाह का नंबर मिला और उनसे संपर्क किया । महिला ने बताया कि वह हैदराबाद के रहने वाली है । 29 जनवरी को हैदराबाद आई है । फिलहाल कनाडा में रह रही है और कनाडा से हैदराबाद आई है इलाज को लेकर इसी दौरान डॉक्टर अशोक से संपर्क कर पाकुड़ पहुंची जहां बच्चे का इलाज चल रहा है । चीनी पद्धति के माध्यम से इलाज चल रहा है । वही डॉक्टर अशोक कुमार साहब ने बताया कि महिला कनाडा में रहती है और वह हैदराबाद के रहने वाली है युटुब फेसबुक के माध्यम से हमारा नंबर पता कर संपर्क किया और 13 महीने के बच्चे का इलाज किया जा रहा है बच्चे में सुधार हो रही है जल्द ही बच्चा स्वस्थ हो जाएगा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर