Search

February 7, 2025 3:43 am

दिव्यांग जोसेफ सोरेन की फरियाद पर उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट उपलब्ध कराया इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल।

सतनाम सिंह

उपायुक्त मनीष कुमार के साप्ताहिक जनता दरबार में आज शुक्रवार को समाहरणालय के कार्यालय वेश्म में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सबकी समस्याओं को उन्होंने सुना और संबंधित विभाग के अधिकारीयों को पत्र अग्रसारित कर निष्पादन करने को लेकर निर्देशित किया। पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बड़ासिंहपुर ग्राम से आये दिव्यांग जोसेफ सोरेन ने बताया कि मुझे चलने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जोसेफ सोरेन ने उपायुक्त से इलेक्ट्रिक ट्राई साईकल की मांग की। इस पर उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को अविलंब ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद तुरंत जोसेफ सोरेन को ऑन द स्पॉट उपायुक्त ने इलेक्ट्रिकल ट्राई साईकिल उपलब्ध कराया। साईकिल पाकर जोसेफ सोरेन ने उपायुक्त के प्रति आभार जताया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर