राजकुमार भगत
पाकुड़। जरूरतमंद को मदद करना हर हमेशा जायज है और इसे सिद्ध कर दिखाया है मशीहुर रहमान ने ! सोमवार को ईद के दिन बहुत सारे नौजवान दोस्तों के साथ घूमने निकलते हैं। लेकिन मशीहूर रहमान ने ईद के दिन घूमना फिरना बंद करके किसी जरूरतमंद का मदद करने करने की ठानी । ईद के दिन संग्रामपुर निवासी सह लाइफ सेवियर्स ग्रुप के सक्रिय सदस्य मसीहुर रहमान ने ईद के नमाज के बाद अपने घर पहुंचे ही थे कि लाइफ सेवियर्स का व्हाट्सएप ग्रुप में एक जरूरतमंद मरीज को रक्त की जरूरत का रिक्वायरमेंट देखने को मिला। मरीज सदर अस्पताल पाकुड़ में भर्ती है। मरीज गर्भवती होने के कारण शरीर में खून की कमी हो गई थी। रिक्वायरमेंट देखने के बाद संग्रामपुर निवासी मशीहूर रहमान ने बिना सोचे इस कड़कती धूप मे मदद के लिए सीधा पाकुड़ ब्लड बैंक के लिए निकल पड़े और जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान किया। इस ईद की खुशी को दोगुनी कर दी। मशीहूर रहमान ने अपने जीवन में सातवीं बार रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद मशीहूर रहमान ने कहा की ईद के दिन में मुझे किसी जरूरतमंद का मदद करने का मौका मिला इससे बढ़कर मेरे लिए खुशी की बात और किया हो सकती है। मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं जो ईद के दिन में मुझे किसी जरूरतमंद का मदद करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मौके पर ग्रुप के अध्यक्ष अबेदुल शेख , सचिव नफीसुल आलम , सह अध्यक्ष अब्दुर रब , मीडिया प्रभारी शाहबाज आलम , परवेज आलम और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन और पीयूष जी मौजूद रहे।