Search

February 10, 2025 8:36 am

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पाकुड़ विधायक निशात आलम ने की शिष्टाचार मुलाकात

सतनाम सिंह

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पाकुड़ विधायक निशात आलम ने अपने परिवार और सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ झारखंड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, अफसाना आलम, सैफ आलम, और आहिल आलम भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय विकास, जनता की समस्याओं और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। विधायक निशात आलम ने मुख्यमंत्री को पाकुड़ क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी जरूरतों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन मुद्दों पर सकारात्मक रुख दिखाया और क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक निशात आलम ने कहा, मुख्यमंत्री जी से मुलाकात बेहद सकारात्मक रही। उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए हमारी सभी बातों को गंभीरता से सुना और जल्द ही ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया। यह मुलाकात पाकुड़ क्षेत्र के विकास कार्यों में नई ऊर्जा लाने और जनता के हित में ठोस नीतियां बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर