राज कुमार भगत
पाकुड़। जिले में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए पाकुड़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने आम जनों से इसके लिए सचेत किया है। उन्होंने आम जनों को संदेश देते हुए कहां है कि अपने खाता अपने बैंक खाता को मजबूत करने के लिए 10 अक्षरों का पासवर्ड बनाएं । जिसमें अंकों के साथ-साथ लिपि का भी प्रयोग करें। विभिन्न खातों के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाएं और इसे लिखित ना करें।आवश्यकता अनुसार अपना पासवर्ड बदलते रहे। बैंक अकाउंट या लेन देन से संबंधित या ओटीपी किसी से शेयर ना करें। अपनी क्रेडिट डेबिट एटीएम सीवीवी नंबर किसी के साथ शेयर ना करें। श्री कुमार ने कहा कि आजकल अपराधी सीबीआई, ई डी,दोस्त या पुलिस पदाधिकारी बनकर वीडियो कॉल करके फ्रॉड करते हैं। पैसा भेजने के नाम पर फ्रॉड करते हैं। साइबर और छोटी दुकानों में कार्ड का प्रयोग ना करें। ऑनलाइन खरीदारी करते समय जिनका गोपनीय नीति हो उन्हीं से ऑनलाइन खरीदारी करें। एटीएम से पैसा निकालने के पूर्व अपनी चारों तरफ ध्यान रखें। साइबर अपराधी बिजली बिल चुकाने, मोबाइल बंद होने, आपका नाम से लॉटरी लगने, या आपके अकाउंट में पैसा भेजने, पुरानी जान पहचान होने, विभिन्न प्रकार के लोन लेने आदि तरह तरह से हथकंडे अपना कर आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं इसके लिए आम जनमानस को सावधान और सतर्क होना होगा अन्यथा आपके साथ धोखाधड़ी हो सकता है। अपने बच्चों को भी इसकी पूरी जानकारी दें। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया की ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत आप अपनी नजदीकी थाना एवं राष्ट्रीय साइबर अपराध को 1930 पर जरूर करे।
