बजरंग पंडित
पाकुड़। रविवार, 16 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक 33/11 केवी पाकुड़ विद्युत शक्ति उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार, इस अवधि में मालपहाड़ी रोड, श्याम नगर, प्यादपुर, हाजी मोहल्ला, तलवडांगा और चकबलरामपुर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। विभाग द्वारा टाउन में डबल सर्किट लाइन बिछाने, तार खींचने एवं ब्रैकेट लगाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही, बिजली लाइनों से सटे पेड़ों की टहनियों की छंटाई भी की जाएगी, ताकि भविष्य में बिजली आपूर्ति बाधित न हो। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अस्थायी असुविधा को समझें और विभाग के कार्य में सहयोग करें। इस कार्य के पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति पहले से अधिक स्थिर और निर्बाध होगी। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता ने जानकारी दी और कहा कि जनहित में यह कार्य जरूरी है। बिजली विभाग ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है और उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया है।