Search

March 14, 2025 2:31 am

एनएच भूमि की अधिग्रहण को लेकर की गई भौतिक सत्यापन।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): एनएच 333 ए की जमीन अधिग्रहण को लेकर रविवार को रानीपुर व हिरणपुर खास मौजा में अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में भूमि की भौतिक सत्यापन की गई। अंचल कर्मियों द्वारा अधिग्रहण की जाने वाले भूमि की मापी की गई। अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूमि अधिग्रहण को लेकर हिरणपुर अंचल के सात मौजा में कार्रवाई की जा रही है।इसमें वर्तमान में रानीपुर , हिरणपुर खास व रानिकोला , धोवापहाडी मौजा में विशेष रूप से कार्य की जा रही है। जिसमे भूमि अधिग्रहण को लेकर चिन्हित जमीन की दखल किसके अधीन है। उसका विस्तृत रूप से वंशावली बनाया जाएगा। इसके बाद भुगतान को लेकर भूअर्जन विभाग को समस्त प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर