Search

April 27, 2025 8:04 am

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किया गया पौधारोपण।

अब्दुल अंसारी

बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने बीते शुक्रवार को प्रखंड के बडकियारी गांव के बीएचजीवाई के तहत में लोग जोड़े, गड्ढा कोड़े का महाअभियान का शुभारंभ की गई. वही बीडीओ ने बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुक के कार्य स्थल में लेआउट के बाद संबंधित जेएई को प्राकलन के अनुरूप कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही बीडीओ ने 15 वित्त आयोग, अबुआ आवास प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया. मौके पर बीपीओ रिजवान फारूकी, मार्शल किस्कू, उत्तम कुमार बैध, मुखिया जोगेश्वर हेम्ब्रम, पंचायत सचिव मैनुल मंडल, जेएसएलपीएस, के फ़ील्ड कोडनेट्र शरीफ अहमद, वार्ड सदस्य सफाजुल अंसारी, धनंजय भंडारी सहित लाभुक मौजूद थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर