इकबाल हुसैन
महेशपुर /पाकुड़ :- कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर पाकुड़ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त हस्तांतरित की गई। इस कार्यक्रम को भागलपुर, बिहार से लाइव प्रसारण के माध्यम से देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों में दिखाया जाना है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर, पाकुड़ में लाइव प्रसारण के माध्यम से किसानों को जागरूक भी किया गया, जिसमें 124 से अधिक किसानों ने भाग लिया और लाइव टेकीकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का भाषण सुना। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आयोजित कृषक-वैज्ञानिक गोष्ठी एवं प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे खेती में जैविक एवं रासायनिक खादों का महत्व, मृदा परीक्षण, पशुओं में होने वाले प्रमुख रोग एवं उनकी रोकथाम के उपाय, अम्लीय मृदा का प्रबंधन, राइजोबियम कल्चर, एजोटोबैक्टर कल्चर, आधुनिक कृषि तकनीकों की उपयोगिता आदि पर सम्पूर्ण जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में किसानों की जागरूकता बढ़ाने के लिए के.वी.के. प्रकुड़ ने सब्जियों, किस्मों, औषधीय पौधों, अन्नाला कंचर, कृषि अभिमंत्रित, मृदा परीक्षण की आधुनिक तकनीक, केंचुआ संरक्षण, अम्लीय मृदा का चूना उपचार आदि कृषि तकनीकों के उन्नत प्रबंधन से किसानों को अवगत कराया।इस कार्यक्रम में महेशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव,जिला कृषि पदाधिकारी मृत्यंजय कुमार, राष्ट्रीय स्वध सुरक्षा मिशन पाकुड़ चित्तरंजन सिन्हा, कृषि विज्ञान केंद्र पाकुड़ के क्षेत्र वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संजय कुमार, वैज्ञानिक कृषि अभियंता सुरेंद्र सिंह मुंडा, संत माधापुर के सहायक कृषि प्रबंधक शांतनु कुमार शील, अभिजीत कुमार शीन, कृषि विज्ञान केंद्र की सहायक आलोका बाजे, राहुल भट्टाचामी एवं कोनेल हेंब्रम उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में दिकी कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से 5 किसानों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया तथा दैमारा के स्वयं सहायता समूह को भी उनके प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में आज सोमवार प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद किसानों के खाते में सीधे 22 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए तथा इस सभा में किसान उपस्थित थे।
