वादी अशोक यादव की शिकायत पर की गई कार्रवाई।
एस कुमार
महेशपुर पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़कर जेल भेज दिया है. जिसको लेकर महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव निवासी अशोक यादव के लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए बाइक चोर को पकड़कर जेल भेज दिया है. दिए गए आवेदन में वादी अशोक यादव ने बताया है कि बीते शनिवार शाम को आनापुर आम बगान में बाइक संख्या जेएच 04 एच 4050 को खड़ाकर अपने खेत की ओर गया हुआ था. इसी बीच एक लड़का वादी अशोक यादव का बाइक लेकर भाग गया. जिसको देख वादी ने खेत से बगान पहुँचा. इसके बाद बाइक चोर को महेशपुर- नंदन पाडा की और भागते देख उसका पीछा किया तो वह रोलाग्राम की ओर मुड़ गया था. जब पीछा करते हुए बलियापतरा के समीप पहुँचा तो वह बाइक को और भी तेज गति से चलाने लगा, फिर आगे अनियंत्रित होकर अपने से रोलाग्राम गांव के पास सड़क पर गिर गया. जहां बाइक चोर को पकड़कर उसका नाम पता पूछने पर बताया कि महेशपुर मधुपुर गांव निवासी जितेंद्र यादव बताया. इसके बाद वादी ने महेशपुर पुलिस को सूचना देते हुए बाइक चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जहां महेशपुर पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर बाइक चोर जितेंद्र यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए रविवार को स्वास्थ्य जांच कराकर जेल भेज दिया।