Search

March 14, 2025 1:38 am

दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

अमर भगत

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर थाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस ने अमड़ापाड़ा में फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च थाना से शुरू होकर अमड़ापाड़ा बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर तक पहुंचा, जहां थाना प्रभारी ने मंदिर कमिटी के सदस्यों से सीसीटीवी का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही जगह जगह वायलेंटर नियुक्त करने का आग्रह भी किया गया।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने कहां उपद्रव मचाने वाले के ऊपर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा। इस अवसर पर एसआई श्रीचांद किस्कू, अरबिंद कुमार मंडल, एसआई एनडी सिंह, अखिलेश राम और एसके पासवान सहित पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस का उद्देश्य शांति और सुरक्षा का पैगाम देना था, ताकि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर