Search

November 19, 2025 12:34 am

छठ पूजा की तैयारी चरम पर, पोखर में तेजी से चल रही सफाई।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): छठ पूजा को लेकर विभूतिभूषण दत्ता छठ पोखर की सफाई कार्य काफी तेजी से की जा रही है। इस घाट में करीब 60 वर्षो से छठ पूजा होते आ रहा है। बीते 52 वर्षो से स्थानीय समाजसेवी सहदेव साहा के नेतृत्व में छठ पूजा की सभी तैयारियां होते आ रहा है। जिसमे काफी संख्या में छठ व्रती पूजा अर्चना करते है। इस वर्ष तालाब में विभागीय रूप से पक्की घाट की निर्माण कार्य हो जाने से श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधा होगी। समाजसेवी ने बताया की काफी वर्षो से इस घाट पर छठ पूजा की भव्य आयोजन होते आ रहा है। श्रद्धालुओ के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो , इसकी तैयारी की जा रही है। अभी तालाब सहित घाट की सफाई की जा रही है। उधर अन्य छठ घाटों में भी सफाई कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर