बजरंग पंडित
पाकुड़ सहित पूरे जिले में दुर्गा पूजा की धूम है, पूजा पंडाल मंदिर सज धज के काफी आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं।पाकुड़िया बाजार सहित प्रखंड के मोंगलाबान्ध, फुलझिंझरी, गणपुरा, पलियादाहा, चौकिसाल, पारुलिया, भतरीकुंड , बीचपहाड़ी, बन्नोग्राम आदि दर्जनों गाँवो में दुर्गा पूजा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है । पाकुड़िया एवं मोंगलाबान्ध दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है । वहीं माँ दुर्गा का आकर्षक प्रतिमा को बेदी पर सुसज्जित कर स्थापित कर दिया गया है अब सिर्फ आह्वान के साथ प्राणप्रतिष्ठा करना बाकी है । बुधवार को षष्ठी की शाम को बेलबरण के साथ पूजा कर्मकांड का शुभारंभ कर दिया गया । गुरुवार की सुबह स्थानीय तिरपितिया पर घट भराई और कलश यात्रा के साथ सप्तमी पूजा का शुभारंभ हो जाएगा । राक्षसी शक्तियों पर दैविक शक्तियों के विजय का यह त्यौहार यहां धूमधाम से मनाया जाएगा । पूजा को लेकर पाकुड़िया बाजार में चहल पहल बढ़ गयी है लोग नए नए परिधानों की खरीदारी में मशगूल हैं ,कपड़े की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ जमी रहती है । पूजा को लेकर लोग उत्साहित हैं ।