पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है.
सतनाम सिंह
नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करने, पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने और समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से पाकुड़ जिले में 22 जनवरी 2025 को “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” आयोजित किया जाएगा। झारखंड पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न थानों में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:-
नगर थाना, पाकुड़:- नगर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मालपहाड़ी ओपी के नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
महेशपुर थाना, पाकुड़:- महेशपुर थाना में आयोजित कार्यक्रम में अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया, रद्दीपुर ओपी और महेशपुर थाना क्षेत्र के लोग भाग लेंगे।
लिट्टीपाड़ा थाना, पाकुड़:- लिट्टीपाड़ा थाना में आयोजित कार्यक्रम में लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर और सिमलौंग ओपी क्षेत्र के लोग अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर सकेंगे।