अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राधानगर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर गुरुवार देव शाम को श्रीधरपाड़ा के पास मोटरसाइकिल सवार असंतुलित होकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जानकारी के अनुसार अशोक राय,पिता शंकर राय जो महेशपुर थाना क्षेत्र पथरिया गांव के निवासी है ।अशोक राय मोटरसाइकिल पर सवार हो कर राधानगर से अपने घर महेशपुर की ओर जा रहा था।इसी क्रम में श्रीधरपाड़ा के पास अशोक राय का मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों द्वारा पाकुड़िया पुलिस को सूचना दिया गया । मौके पर उसे उठाकर पाकुड़िया सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई । जहाँ प्राथमिक उपचार डॉ मंजर आलम ने किया । डॉ ने बताया कि अशोक राय को माथे पर गंभीर चोट आई है जिससे उसका कान से लगातार खून बह रहा है । इसे प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।