एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के महेशपुर हाईस्कूल खेल मैदान में चल रहे पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को रोलाग्राम टीम ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुँच गई है. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ली है. सोमवार को देवीनगर, रोलाग्राम, अभुआ व गोलाबाड़ी टीम के बीच मैच हुआ. जिसमे तीन मैच खेला गया. जहां दो मैच जीतकर रोलाग्राम टीम ने जीत अपने नाम कर ली. क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के सौरभ सिंह, रिजु सिंह, राज, बिक्की राय, अमित लाला, गोल्डन सिंह, सन्नी तिवारी, जय सिंह, सुल्तान, सोमनाथ सहित अन्य जुटे है।
