राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने हिरणपुर में निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण क्रम में भवन के सभी कक्षो का अनुश्रवण किया व कार्य के गुणवत्ता की भी जांच किया। करोड़ो लागत से बन रहे इस भवन की कार्य काफी तेज गति से की जा रही है। एसपी ने अनुश्रवण के दौरान संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि जनवरी माह तक हर हालात में निर्माण कार्य को पूर्ण करें। इस अवसर पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
