Search

November 15, 2025 12:25 pm

पाकुड़ में चला सख्त वाहन जांच अभियान, 8 टोटो और 12 बाइक चालकों पर गिरी गाज,वसूला गया जुर्माना।

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के सख्त पालन को लेकर जिला परिवहन विभाग ने शनिवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से परिचालित टोटो, बिना नंबर प्लेट के वाहन, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और ओवर स्पीडिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने किया। जांच के दौरान 8 टोटो और 12 मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹18,500 का ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया। परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में परिचालित सभी टोटो और ऑटो चालकों को पहले ही 31 अक्टूबर तक अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस और निर्धारित ड्रेस कोड (टोटो के लिए नीला, ऑटो के लिए खाकी) अनिवार्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कई चालकों द्वारा अनुपालन नहीं करने पर अब सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि 1 नवंबर से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नियमित वाहन जांच अभियान जारी रहेगा।
श्री चौधरी ने सभी वाहन चालकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें और हेलमेट पहनना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

img 20251101 wa00194114520543200036323

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर