सतनाम सिंह
पाकुड़ जिला का 31वां स्थापना दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रवीन्द्र भवन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया उत्साह
आईआरओ फाउंडेशन के संस्थापक एवं आईआईटी बीएचयू के अन्वेषक मनोहर कुमार ने विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में कई दिलचस्प और ज्ञानवर्धक वैज्ञानिक प्रयोग प्रस्तुत किए। इनमें क्लाउड बर्स्ट एक्सपेरिमेंट, फायर फाउंटेन और फायर डांस ऑन रॉबिंस ट्यूब, एलिफेंट टूथपेस्ट एक्सपेरिमेंट शामिल थे।
जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन
जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह, उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, आरजेडी जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिले के विकास पर बल
उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने संबोधन में जिले के विकास पर बल दिया और कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि सभी बच्चे अच्छा से पढ़ें, सबको गुणवत्तापूर्वक भोजन मिले, अच्छी सड़कें हों, लोगों को रोजगार मिले और धीरे-धीरे झारखंड एक विकसित कुशल संपन्न झारखंड में तब्दील हो।

