बजरंग पंडित
उपायुक्त मनीष कुमार ने दीदियों को कहा कि फाइलेरिया अभियान चार दिन शेष बच रहे हैं जो दीदी अभी तक दवा नहीं खाएं है वह जरूर दवा लें। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का डाटा चेक किए जा रहे हैं जिनका आवेदन गलत था उनका नाम हटाया जाएगा। जिस दीदी का आवेदन गलत है वह अपना आवेदन में सुधार करवा लें। आरसेटी से जितनी भी दीदी ने प्रशिक्षण लिया है सभी को सीएमईजीपी योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के डीपीएम एवं कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सभी सूचकांक पर वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।