Search

April 21, 2025 11:45 pm

किसानों के बीच कृषि आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर (पाकुड़ )हिरणपुर में किसानों के बीच आत्मा व जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को जेएसएलपीएस के बीपीएम शंकर तिवारी के उपस्थिती में समापन किया गया। इस अवसर पर एनएफएसएम टीए चितरंजन सिंहा द्वारा किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि आज लोग बहुत बड़े पैमाने में खेती तकनीकी के माध्यम से कर रहे हैं और अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने किसानों को उन्नत कृषि तकनीक से खेती करने के तरीके बताए वहीं किसानों के लिए बैंकों से सस्ते ब्याज दर पर ऋण मिलने की पूरी चरणबद्ध योजना बताया।वहीं खेतों में कैसे बीज उपचार करें, उसके लिए कई तरकीब बताया। बीटीएम मो जुनेद ने बताया कि खेतों में डाले जाने वाले जीवामृत (एक प्रकार के जैविक खाद) जिसे बनाने के लिए तरीके बताते हुए मिट्टी जांच कराने की सलाह दी गई ।कृषि कार्यों को लेकर किसानों के बीच प्रतिदिन विभिन्न योजनाओं एवं कृषि कार्यों के कई तकनीक बताए गए। साथ ही इन्होंने बताया कि उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ इनके प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्द्धन हेतू उद्यम स्थापित करने के लिए बताया गया।साथ हीं सम्बंधित नवीनतम तकनीकी, जैसे- उच्च उपज सील प्रजातियों, उन्नत सस्य विधियाँ, मूल्यवर्धन एवं फसल सुरक्षा तथा कटाई के बाद प्रसंस्करण के बारे में किसानो को जानकारी दिया गया ,ताकि किसान उन्नत तकनीक के मध्यम से खेती से अच्छा उपज कर आमदनी प्राप्त कर सके। प्रशिक्षण के समापन के दौरान हिरणपुर बीएओ सूर्या मालतो, बीपीओ राजेश कुमार समेत कई कृषि सखी ,कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर