Search

February 7, 2025 4:21 am

मां की साड़ी में लगी आग, मासूम बेटे ने बचाई मां की जान, खुद घायल।

सतनाम सिंह

पाकुड़िया खाना बनाने के दौरान एक महिला के साड़ी में अचानक आग पकड़ने से उसका 2 वर्षीय बेटा सत्यम मिर्धा झुलस कर घायल हो गया । जानकारी के अनुसार घटना रविवार की सुबह की है । बच्चा को इलाज के लिए परिजनों द्वारा पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां डॉ मंजर आलम द्वारा इलाज किया गया । झुलसे बच्चे की पहचान पाकुड़िया हरिजन टोला निवासी सोनू मिर्धा का बेटा सत्यम मिर्धा के रूप में हुई । बताया जाता है कि सुबह घर में जब सोनू मिर्धा की पत्नी मधु मिर्धा खाना बना रही थी तब उसके साड़ी में अचानक आग पकड़ लिया । तभी वह आग बुझाने का प्रयास कर रही थी तब उसका दो वर्षीय बेटा सत्यम मिर्धा आकर उसे पकड़ लिया जिससे उसकी मां तो बच गई पर उसका बेटा का गर्दन के पास का हिस्सा काफी जल गया है । डॉ आलम ने बताया कि बच्चे का प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दिया गया है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर