Search

March 25, 2025 1:45 am

तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, राजद जिला अध्यक्ष ने किया उद्घाटन।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह पंचायत के गुड़ा पहाड़ में जबरा पहाड़िया उर्फ तिलका मांझी सपोर्टिंग क्लब पहाड़िया टोला की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजद के जिला अध्यक्ष महावीर कुमार मड़ैया ने फुटबॉल को किक मार कर किया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और खिलाड़ियों से परिचय लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
महावीर कुमार मड़ैया ने उपस्थित ग्रामीण व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. जरूरत है, तो बस उन्हें सही मंच और सुविधाएं देने की. राज्य सरकार भी युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य से मैंने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. कमिटी के अध्यक्ष महेश मालतो ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया.फाइनल मुकाबला गुरुवार को होगा। वही राजद जिला अध्यक्ष महावीर कुमार मड़ैया ने बताया कि गुरुवार को फाइनल एवं मेला का उद्घाटन के लिए झारखण्ड सरकार के मंत्री संजय कुमार का आगमन हो रहा है!फाइनल में जो टीम विजेता और उपविजेता होंगे उन्हें मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर