बहुत जल्द जुट फैक्ट्री भी धरातल पर देखने को मिलेगी :निशात आलम
यासिर अराफ़ात
पाकुड़ : सदर प्रखंड के काशीला में नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज का बुधवार को पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार एवं पाकुड़ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायिका निशात आलम द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कई बड़े पदाधिकारी के साथ-साथ क्षेत्र के किसान मौजूद थे. इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायक निशात आलम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने इस क्षेत्र के किसानों के लिए जो सपना देखा था आज वह सपना पूरा हो गया. इस कोल्ड स्टोरेज के प्रारंभ होने से क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल को कम दामों में बेचना नहीं पड़ेगा. यहां के किसानों को अक्सर अपनी फसलों को पुणे पुणे भाव में बाजार में बेचना पड़ता है. अब से इस क्षेत्र के किसान अपनी फसलों को इसी कोल्ड स्टोरेज में रखेंगे और समय-समय पर जरूरत के हिसाब से अच्छे मूल्य में बाजार में बेचेंगे. जिससे यहां के किसानों में खुशहाली आएगी. किसानों की आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि यहां के किसानों को आत्मनिर्भर किया जा सके. जिसके लिए उन्होंने जूट फैक्ट्री खोलने का भी सपना देखा था और वह भी बहुत जल्द धरातल पर देखने को मिलेगी. निश्चित तौर पर यह कोल्ड स्टोरेज क्षेत्र के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इस कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 5000 मेट्रिक टन है. यहां के किसान अपनी फसल जैसे आलू, टमाटर, लस्सन आदि फसलों को इस स्टोरेज में सुरक्षित रख सकते हैं. और समय अनुसार अपनी जरूरत के हिसाब से बाजार में बेच सकते हैं.