एस कुमार
आयुक्त कार्यालय दुमका व उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार महेशपुर सीओ ने गुरुवार को कांकजोल- रतनपुर गांव में कब्जा किये गए जमीन को पीड़ित को दिलवाया. आयुक्त के न्यायालय के दायर आरएमआर 381/2018-19 को राम नारायण भगत व सोनू कोडा से संबंधित पाकुड़ उच्छेदी वाद संख्या 04/ 2016 में दिनांक 8/82018 को पारित आदेश के विरुद्ध आयुक्त न्यायालय दुमका में दायर आरएमआर 381/2018-19 राम नारायण भगत व सोनू कोडा के मामले सुनवाई की गई थी. जिसके बाद सोनू कोडा के पक्ष में फैसला आया. जहां गुरुवार को सीओ संजय कुमार सिन्हा, रदीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार, सीआई उपेंद्र यादव, अमीन उमाकांत यादव, एएसआई सुरेश प्रसाद व जवानों के साथ उपायुक्त कार्यालय के ज्ञापांक 162/ डी. वी. दिनांक 15/ 10/ 2024 के आलोक में मौजा जमाबंदी संख्या 45 के दाग संख्या 971 रकवा 9 कट्ठा कब्जा किये गए जमीन को मुख्य कराने के लिए कांकजोल- रतनपुर पहुँचे. जहां जमीन के हकदार सोनू कोडा को दखल दिला दिया. जिसके बाद सोनू कोडा ने उक्त जमीन में बनाये गए सभी घरों में मौजूद पदाधिकारीयों के सामने ताला जड़कर अपने जमीन को कब्जे में लिया. उधर इस जमीन मुक्त करने के बाद पिछले कई सालों से रहने वाले राम नारायण भगत के पूरा परिवार रोते बिलखते सभी ने डीसी पाकुड़ के पास जाने की बात कही।