अमर भगत
सबकी योजना सबका विकास के अंर्तगत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ दीपप्रज्वलन कर अमड़ापाड़ा सभागार में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन दल सहित मास्टर प्रशिक्षकों ने सभी पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, वीपीआरपी की सदस्य, सहिया, जल सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रही। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने थीम के बारे में विस्तार से चर्चा की और इसके प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन जीडीपीडीपी के निर्माण में इसके महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया। मास्टर ट्रेनर ने 2024-25 के जीपीडीपी तैयार करने हेतु ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए, ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के गठन, ग्रामसभा के जरिए योजनाओं के चयन की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में बीपीआरओ जिल्लूर रहमान, मनरेगा बीपीओ, जेई सहित अन्य उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
