सतनाम सिंह
पाकुड़: पाकुड़ जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) अभिषेक कुमार सिंह ने शुक्रवार को गूगल मीट के माध्यम से लैम्पस सचिव, सभी बीसीओ, वीएलडब्ल्यू और ऑपरेटरों के साथ ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग की। बैठक में डीएसओ ने जिले में धान खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डीएसओ ने बताया कि इस वर्ष जिले का धान अधिप्राप्ति लक्ष्य 2 लाख क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसे हासिल करने के लिए सभी लैम्पस सचिवों को किसानों को जागरूक करने और अधिक से अधिक धान खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा तय एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का लाभ दिलाना प्राथमिकता है। वार्ता के दौरान डीएसओ ने सभी अधिकारियों और लैम्पस सचिवों को धान खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित बीसीओ या जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय से तुरंत संपर्क करने को कहा गया। डीएसओ ने कहा, “धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी लैम्पस सचिवों को सक्रियता के साथ काम करना होगा, ताकि जिले का लक्ष्य समय पर पूरा हो सके।” उन्होंने अधिकारियों को किसानों तक सरकार की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी पहुंचाने का भी निर्देश दिया। बैठक में धान अधिप्राप्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।