Search

February 7, 2025 5:05 am

सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण सह अभिमुखीकरण सत्र आयोजित।

एस कुमार

पाकुड़। समाज कल्याण विभाग द्वारा महेशपुर और लिट्टीपाड़ा ब्लॉक की आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए सूचना भवन, पाकुड़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह अभिमुखीकरण सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का उद्देश्य कुपोषण उन्मूलन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुधार और सेविकाओं के कौशल को सशक्त बनाना था। प्रशिक्षण में पिरामल फाउंडेशन के अरशद अली और दुर्गेश जी, तथा समर अभियान के कॉर्डिनेटर इबादत जी ने भाग लिया। उन्होंने सेविकाओं को प्रसव पूर्व जांच का महत्व, एनीमिया प्रबंधन, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, “1000 दिनों” की देखभाल, घरेलू प्रसव मुक्त पंचायत को बढ़ावा देने और कुपोषित बच्चों के लिए रेफरल रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया। इसके अतिरिक्त, सत्र में गुणवत्तापूर्ण वीएचएसएनडी सेवाओं को सुनिश्चित करने और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे समर ऐप व पोषण ट्रैकर में डेटा एंट्री की प्रक्रिया पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस पहल का उद्देश्य कुपोषण प्रबंधन में सेविकाओं की दक्षता बढ़ाना और स्वास्थ्य प्रणालियों के साथ समन्वय को मजबूत करना है। चर्चाओं में केस स्टडी और सामुदायिक सहभागिता पर विशेष जोर दिया गया। यह प्रशिक्षण सत्र पाकुड़ में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और कुपोषण के खिलाफ प्रयासों को गति देने में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर