स्वराज सिंह
झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में रेफरल न्यायाधीशों और मध्यस्थो के बीच मध्यस्थता को लेकर अहम बैठक पीडीजे कक्ष में की गई ।
कार्यक्रम में मध्यस्थता प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया, साथ ही मध्यस्थता के लिए रेफरल मामलों के प्रक्रियात्मक पहलुओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें न्याय प्रणाली में मध्यस्थता की प्रासंगिकता, मध्यस्थता के चरण और लाभ, पक्षों को प्रेरित करना और तैयार करने को लेकर महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला गया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यस्थता से संबंधित रेफरल जज और मध्यस्थों के भूमिका आदि जैसे विषय शामिल थे। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रेफरल जज और मध्यस्थों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दी गई। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह, न्यायिक पदाधिकारी समेत मध्यस्थ अधिवक्ता उपस्थित रहे।