फाइनल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ने की शिरकत।
बजरंग पंडित
पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बासेतकुंडी पंचायत अंतर्गत ढोलकट्टा बरमसिया में आदिवासी जूनियर क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस फुटबॉल फाइनल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमणी हेंब्रम, मुखिया बसंती हांसदा, ग्राम प्रधान अर्नेस्ट हेंब्रम पहुंचे।जांहा क्लब के सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज से जिप अध्यक्षा सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया वहीं फाइनल प्रतियोगिता प्रारंभ से पूर्व फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया। वहीं दर्शकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने खेल से संबंधित एवं झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना का जानकारी दिया साथ ही लाभ क्षेत्र के लोगों से लेने का आवाहन किया।फाइनल मैच एफसी बांधघुटु एवं नुनबाटा के बीच खेला गया जिसमें बांधघुटु की टीम ने विजय प्राप्त की। जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों ने क्लब द्वारा निर्धारित पुरस्कार विजेता एवं उपविजेता टीम को देकर सम्मानित किया।इस टूर्नामेंट में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष विकास मुर्मू, सचिव राजू हेंम्ब्रम, बिसानीअल हेंम्ब्रम , सहित क्लब के अन्य सदस्य एवं हजारों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
