अब्दुल अंसारी
शुक्रवार देर रात्रि को पाकुड़िया दुर्गापुर मुख्य सड़क पर पातपहाड़ी के पास हुए मोटरसाइकिल दुर्घटना में वाहन चालक गोद्रोशोल निवासी अनिल लोहार उम्र 30 वर्ष गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया वहीं पीछे बैठा अरविंद हेम्ब्रम उम्र 25 वर्ष भी घायल हो गया । आस पास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया । मौके पर थाना के ए एस आई पप्पू चौधरी एवं पुलिस जवानों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । जहां उसका प्राथमिक ईलाज चिकित्सा प्रभारी भरत भूषन भगत एवं डॉ मंजर आलम द्वारा किया गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह खरौनी हटिया से अपने घर गोद्रोशोल जा रहा था इसी दौरान तीखा मोड़ होने के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित होकर दुर्घटना घटी । चिकित्सक डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि घायल अनिल लोहार को बायाँ आंख के ऊपर और नीचे एवं अरविंद हेम्ब्रम का बायां पैर में और बाया आंख के ऊपर गंभीर चोट लगी है ।प्राथमिक ईलाज के उपरांत दोनों को बेहतर चिकित्सा हेतु पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया है।